05
Mar
चन्दौली । जिलाधिकारी ने जिले के चंदौली– सकलडीहा– सैदपुर मार्ग,मुगलसराय –भूपौली– चहनियां मार्ग,पड़ाव - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर - चकिया मार्ग एवं हिन्गुतर नादी रामगढ़ गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पड़ाव से चकिया मार्ग की प्रगति के बारे में पूछताछ की।अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इस मार्ग में तेजी से कार्य कराया जा रहा है।दुलहीपुर,हरिशंकर मोड़,मुगलसराय बाजार आदि कुछ जगहों पर विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर का विस्थापन,पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने कार्य को तेजी से कराते हुवे प्रगति में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी…