13
Feb
रविदास जयंती पर घासीपुर में कुश्ती दंगल का आयोजन अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के घासीपुर गांव में स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में गुरुवार को रविदास जयंती के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे महिला पहलवान नेहा ने ललिता को पटखनी दी और तालियों से पुरा पंडाल गुज उठा।पूर्व ग्राम रमेश कुमार पांडेय की देखरेख में आयोजित कुश्ती दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। वाराणसी के नरोत्तम पुर से आई महिला पहलवान नेहा ने डी एल डबलू की पहलवान ललिता को पटखनी दी। वही कछवा के पहलवान रोहन ने पवन हाजीपुर को आसमान दिखाया।काजू…
