31
Jan
अहरौरा मेन कैनाल समिति की बाध पर हुई बैठक में लिया गया निर्णय अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा डोंगिया मेन कैनाल समिति व भारतीय किसान यूनियन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया की गड़ई प्रणाली की नहरों का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अहरौरा गड़ई मेन कैनाल समिति के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि अहरौरा बांध से निकली नहरों का संचालन तीस जनवरी तक किया गया था।आगे जब भी जरूरत पड़ेगी डोंगिया बांध से पानी मेन कैनाल को दिया जाएगा। सिद्धनाथ सिंह ने बताया की…
