29
Mar
फन ओलिम्पिक्स रेनुसागर में 2200 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग अनपरा सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान आयोजित फन ओलिम्पिक्स रेनुसागर में कर्मचारीयों,संविदा कर्मियों एवं परिजनों के भाग लेने वाले 300 से अधिक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।इस प्रतियोगिता में कर्मचारीयों,संविदा कर्मियों एवं परिजनों के 2200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ,दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह,हेड एचआर शैलेश विक्रम सिंह संचालन विभाग के हेड मनीष जैन एवं मेंटिनेंस विभाग के हेड जगदीश पात्रा ने फन ओलिम्पिक्स रेनुसागर में विजेता प्रतिभागियों…
