31
Oct
राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित श्री मद भागवत कथा में भक्तों को कथा का रसपान कराया राघव जी महाराज ने अहरौरा, मिर्जापुर /नगर के सत्यांनगंज मोहल्ले में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा वाचक श्री श्री 108 महंत श्री राघव दास जी महाराज ने कहा की पितरों के मोक्ष के लिए श्रीमद् भागवत् कथा सुनना अत्यंत आवश्यक है। राघव जी महाराज ने भागवत कथा का रसपान कराते हुए अपने मुखारविंद से शुकदेव जी का आगमन, शुकदेव परीक्षित संवाद एवं द्रौपदी चरित्र का वर्णन किया गया। व्यास जी ने शुकदेव और परीक्षित का संवाद सुनाते हुए कहा…
