03
Nov
सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल ने अपनी मूल मूल्य “संगठनात्मक गौरव” के महीनेभर चले उत्सव का भव्य समापन 2 नवम्बर 2025 को अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित समारोह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में संगठन के प्रति गौरव और आत्मीयता की भावना को और प्रबल किया। श्री नवनीत कुमार, अपर महाप्रबंधक(प्रचालन) एवं ‘संगठनात्मक…
