यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में एनटीपीसी स्टॉल छोड़ रहा अपनी अलग छाप

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में एनटीपीसी का स्टॉल इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मुख्य अतिथि गौतम देब, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एवं कार्यकारी निदेशक (पीएम) ने स्टॉल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी),  ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। “एनटीपीसी की 50 वर्षीय यात्रा” थीम पर आधारित यह स्टॉल संगठन की गौरवशाली विरासत, सतत् विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को प्रदर्शित कर रहा है। इस बार के मुख्य आकर्षणों में वीआर गेम्स, काइनेटिक वॉल, फ्लिपबुक और इंटरएक्टिव पैडल क्विज़ शामिल हैं, जो आगंतुकों को आधुनिक और रोचक अनुभव प्रदान कर रहे हैं। अपनी सुंदर एवं भव्य साज-सज्जा के कारण स्टॉल दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्री गौतम देब ने स्टॉल का अवलोकन कर वहाँ प्रदर्शित उपलब्धियों एवं प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन में एनटीपीसी दादरी के योगदान को सराहा। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी दादरी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र की ओर से इस बहुप्रतीक्षित ट्रेड शो में स्टॉल का आयोजन किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *