प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत यूपी ने रचा देश में नया कीर्तिमान

हर नागरिक को पक्का आवास प्रधानमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता – मंत्री ए के शर्मा

NTPC

लखनऊ। प्रधानमंत्री के सबके लिए पक्का आवास के संकल्प को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों के लिए एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लगभग दो लाख  लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल ₹2,094 करोड़ की राशि 2.09 लाख लाभार्थियों को जारी की। इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े।

स्वच्छ भारत से विकसित भारत की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश – ए. के. शर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत से विकसित भारत की यात्रा में नगरीय क्षेत्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर राज्य, समाज और अर्थव्यवस्था का चेहरा होते हैं और इसी दृष्टि से उत्तर प्रदेश में नगरीय प्रबंधन को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज नए भारत के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण में ऐतिहासिक छलांग, कूड़े के पहाड़ बने विकास के प्रतीक

श्री शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश के शीर्ष तीन स्वच्छतम बड़े शहरों में पहली बार लखनऊ ने स्थान बनाया है। शीर्ष दस में लखनऊ और आगरा तथा शीर्ष 25 स्वच्छतम शहरों में प्रदेश के सात नगर शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ के घैला और शिवरी जैसे स्थानों पर दशकों से जमा कूड़े के पहाड़ समाप्त कर उनके स्थान पर यूपी दर्शन पार्क जैसे विकास कार्य किए गए हैं। प्रयागराज में शिवालिक पार्क का निर्माण भी इसी परिवर्तन का उदाहरण है। ब्लूमबर्ग ग्लोबल सिटीज सूची में गाजियाबाद को 50वां स्थान मिलना भी उत्तर प्रदेश की नगरीय प्रगति का प्रमाण है।

*पक्का आवास डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता*

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराना माननीय प्रधानमंत्री जी और डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 1.0 के तहत उत्तर प्रदेश में 17 लाख से अधिक आवास शहरी गरीबों को उपलब्ध कराए गए, जो देश में सर्वाधिक हैं। अब योजना 2.0 के अंतर्गत एक ही कार्यक्रम में ₹2,094 करोड़ की राशि का अंतरण देश में अब तक का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया तथा सभी लाभार्थियों को बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित एवं प्रदेश भर से जुड़े जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *