राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मगध-संगमित्र क्षेत्र में “स्पेशल कैंपेन 5.0” के अंतर्गत ‘वेस्ट टू वेल्थ’ पहल को साकार करते हुए लगभग 7 फीट ऊँची कोयला खनिक की आकर्षक काँच की प्रतिमा स्थापित की गई है।
इस प्रतिमा को स्वच्छता अभियान के दौरान विभिन्न स्थलों से एकत्रित लगभग 0.2 टन गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट- जैसे प्लास्टिक बोतलें, टूटा काँच और अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री का पुनः उपयोग कर तैयार किया गया है। इन त्यागी गई वस्तुओं को कुशल शिल्पकारों द्वारा सौंदर्य और कला के माध्यम से एक सार्थक रूप प्रदान किया गया, जो ‘कबाड़ से कंचन’ की भावना का सजीव उदाहरण है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रचनात्मकता और नवाचार से अपशिष्ट को भी मूल्यवान संसाधन में बदला जा सकता है। सीसीएल की यह पहल कंपनी की सतत विकास और हरित भविष्य की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है, साथ ही कर्मचारियों और समुदाय को स्वच्छता एवं पुनर्चक्रण के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
