पुलिस मुठभेड़ में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल गांजा बरामद 

दोनों गांजा तस्कर उड़ीसा से स्कार्पियो में गांजा लेकर जा रहे थे 

अहरौरा, मिर्जापुर / थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर हनुमान पहाड़ी के पास स्थित खप्पर बाबा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम स्थानीय पुलिस,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने उड़ीसा से सोनभद्र होते हुए वाराणसी की तरफ जा रहे गांजा तस्करो को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ सिंह के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियों सवार 02 बदमाश उड़िसा से गांजा लेकर अहरौरा के रास्ते से वाराणसी जा रहे है । 

उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्टेट हाइवे वाराणसी शक्ति नगर रोड पर तपोवन मार्ग जालान के पास मोड़ खप्पर बाबा मोड़ पर सघन चेकिंग करने लगी  इस दौरान सोनभद्र की तरफ से आ रहे स्कार्पियो सवार पुलिस को देख स्कार्पियों को तपोवन मार्ग जालान की तरफ लेकर भागने लगे और आगे जाकर जंगल की ओर राखड़ के ढेर में स्कार्पियों फस गयी । स्कार्पियों सवार दोनों बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा गया । पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई घायल बदमाश अर्पित मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी मुतल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व रविप्रकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मोलानीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को पैर में गोली लगने के कारण इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा लाया गया । यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति सामान्य है । दोनो अभियुक्तों के पास अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस तथा स्कार्पियों में रखा करीब-01 कुंतल अवैध गांजा भी बरामद किया गया। अहरौरा थाना क्षेत्र में तस्करो की खैर नहीं है पुलिस ने अब तक पांच तस्करो को हाफ इनकाउंटर करके गिरफ्तार किया जिसमे तीन पशु तस्कर है। स्थानीय पुलिस अपराधियों, पशु तस्करों के प्रति काफी सख्त है। लगभग छः माह में पुलिस ने तीन पशु तस्करों और गुरुवार को देर शाम दो गांजा तस्करो को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *