सीसीएल मुख्यालय में CGWA दिशानिर्देशों और अनुपालनों पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय, रांची के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर स्थित संगम सभागार में आज दिनांक 09 सितंबर, 2025 को केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण (CGWA) के दिशानिर्देशों और अनुपालनों पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला का आयोजन सीसीएल के पर्यावरण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें झारखंड में कार्यरत कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषंगी कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई के लगभग 130 अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सीसीएल के निदेशक (वित्त)  पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन)  हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना)  शंकर नागाचारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)  पंकज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, रांची तथा राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (RGNGWTRI), रायपुर के विशिष्ट अधिकारियों का स्वागत किया। उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने जिम्मेदार खनन पद्धतियों, सतत भूजल प्रबंधन और संरक्षण व अनुपालन में सीजीडब्ल्यूए के दृष्टिकोण के अनुरूप कोयला उद्योग की भूमिका को रेखांकित किया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों को सीजीडब्ल्यूए के प्रावधानों, अनुपालन आवश्यकताओं और उल्लंघन पर दंड के बारे में जागरूक करना है, साथ ही एनओसी प्रस्तावों को सुव्यवस्थित करने हेतु व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना भी है। कार्यशाला के पहले दिन का समापन अनुपालनों और स्व-निरीक्षण प्रक्रिया की चर्चा के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *