दो दिवसीय वाटरशेड जागरूकता यात्रा का हुआ आयोजन

वृक्षारोपण, नये कार्य का भूमि पूजन, श्रमदान एवं निर्मित जल संचय संरचना का लोकार्पण किया गया

वाराणसी। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना डब्ल्यू.डी.सी-2.0 के तहत जनपद वाराणसी में दो परियोजनाएं प्रत्येक 5000.00 हे0 (पाँच हजार) में क्रमशः विकास खण्ड आराजीलाइन एवं सेवापुरी में संचालित है। योजना में कृषि एवं ग्रामीण विकास के एकीकृत प्रबन्धन प्रणाली का समावेश है। जनपद में भारत सरकार के निर्देश पर दो दिवसीय वाटरशेड जागरूकता यात्रा 18 एवं 19 फरवरी को संचालित हुआ। उक्त जानकारी देते हुए भूमि संरक्षण अधिकारी, ऊसर सुधार योजना ने बताया कि योजना का उद्देश्य घटते भूजल स्तर एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु तालाव, नाला, बंधी एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर इन परम्परागत स्रोतो का संरक्षण पुनरोद्धार किया जाना है। प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण से अधिक से अधिक वर्षा जल का संरक्षण किया जाना तथा खेती बारी, पशु पालन एवं पेय जल की निरन्तर उपलब्धता क्षेत्र में बनाये रखना योजना का मूल ध्येय है। इस कार्य हेतु तालाब, नाला, बंधी एवं अन्य जल स्रोतों का निर्माण योजना से प्रस्तावित क्षेत्रों में किया जा रहा है।

योजना की वाटरशेड यात्रा का शुभारम्भ 18 फरवरी को विकास खण्ड आराजीलाइन के रखौना से किया गया। इस अवसर पर पाँच ग्रामों के ग्राम प्रधान, विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि रामविलास पटेल, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी आराजीलाइन उपस्थित रहे। वाटरशेड यात्रा का द्वितीय पड़ाव ग्राम प्रतापपुर रहा। जहाँ पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संदेश विडियो का करीब 1200 ग्रामीणों ने अवलोकन किया, मौके पर एफपीओ के सदस्य ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एग्रो समूह आराजीलाइन के अध्यक्ष ने कृषि उत्पादन एवं पंजीकरण की विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक ग्राम में प्रभात फेरी कर जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। ग्राम प्रधान प्रतापपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्य, नये कार्य का भूमि पूजन, श्रमदान एवं निर्मित जल संचय संरचना का लोकार्पण किया गया। यात्रा के द्वितीय दिन विकास खण्ड सेवापुरी परिसर में जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में वाटरशेड यात्रा महोत्सव का कार्यक्रम अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सेवापुरी, आठ ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में यात्रा का पड़ाव ग्राम पंचायत ठठरा सेवापुरी रहा जहाँ पर इस महोत्सव में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम पंचायत भवन ठठरा पर आयोजित किया गया। माध्यमिक विद्यालय ठठरा के छात्रों ने पूरे क्षेत्र में वाटरशेड यात्रा की रैली निकालकर समस्त को जागरूक किया। ग्राम पंचायत में ठठरा तालाब का लोकार्पण, वृक्षारोपण एवं श्रमदान का कार्यक्रम ग्राम प्रधान सुनील कुमार बिन्द के नेतृत्व में किया गया। वाटरशेड यात्रा जन जागरूकता अभियान में काफी सार्थक रही यात्रा की सफलता में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, खासकर महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों का योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *