अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा टाउनशिप में स्थित सरगम प्रेक्षागृह में बोधिसत्व बाबासाहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा, जयदेव पारिदा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ की गई, सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार द्वारा मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा, जयदेव पारिदा जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। गरिमा महिमा मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा पारिदा, उपाध्यक्षा श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी व महासचिव भारतीय किशोर का स्वागत श्रीमती सरिता महिवाल, सुनीता वर्मा व मोनिता सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि आर एन त्रिपाठी (महाप्रबंधक एफएम), सुभाषचंद्र सिंह , महाप्रबंधक (सतर्कता), प्रमोद कुमार , विभागाध्यक्ष (मेंटेनेंस), डॉ अखिलेश कुमार ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विनय कुमार वर्मा (उप कमांडेंट सीआईएसएफ), अभय कुमार पांडे , विभागाध्यक्ष (बीएमडी), व अन्य विभागाध्यक्षों का स्वागत समिति के महासचिव सुरेन्द्र कुमार , उपाध्यक्ष जयहिन्द कुमार , राजूलाल मीणा, शेर सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद बाबासाहेब के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित किया गया और माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित कर प्रोग्राम की शुरुआत बुद्ध वंदना के साथ की गई।
एस सी सिंह (महाप्रबंधक सतर्कता), सुरेश कुमार व राजूलाल मीणा द्वारा बाबा साहब के जीवन परिचय के बारे में, उनके संघर्ष के बारे में और भारत देश की प्रगति में उनके योगदान के बारे में बताया गया। श्रीमती सरिता मोहिवाल के द्वारा कविता प्रस्तुत की गई और कविता के द्वारा बाबासाहेब के संघर्षों और उनके अचीवमेंट्स के बारे में बताया गया। राजकीय विद्युत परिषद विद्यालय के अध्यापक राजपति कनौजिया द्वारा पंचायती राज पर आधारित स्वलिखित और निर्देशित हमरे प्रधान जी नाम से एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में बच्चों द्वारा दिखाया गया कि चुनावों में किस तरह से भ्रष्टाचार होता है शराब का सेवन होता है, किसी भी सभ्य समाज के विकास में शराब सबसे बड़ी बाधा है।
मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदेव पारिदा ने अपने वक्तव्य बाबासाहेब को युग पुरुष की संज्ञा दी, और उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने सभी के भलाई के लिए अच्छे कर्म किए इसलिए अमर है। हम सबको उनका अनुसरण करना चाहिए।
बुध्द वंदना और नाटक की प्रस्तुति करने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजकीय विद्युत परिषद विद्यालय के अध्यापक श्री राजपति कनौजिया जी को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में टाउनशिप के आसपास के ग्रामों के अशक्त वृद्ध पुरुष व महिलाओं के बीच 160 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था में समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, महासचिव सुरेंद्र कुमार जी और समिति के कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश चंद्र व राजू लाल मीणा ज़ी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
