भोजपुरी सिनेमा के महानायक सुजीत कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बबुरी चंदौली। भोजपुरी सिनेमा के महानायक और अभिनेता सुजीत कुमार की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव भगतपुरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जन्मदाता कहे जाने वाले सुजीत कुमार ने न केवल भोजपुरी बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

उन्होंने आराधना, आँखें, दरार जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्मों के अलावा विदेशिया, दंगल जैसी कई प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।साल 2003 में चंदौली जिला महोत्सव में तत्कालीन जिलाधिकारी मृत्यंजनारायण सिंह ने उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया था। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके भाई और पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने कहा की भले ही भैया मुंबई में रहते थे, लेकिन उनका दिल हमेशा गाँव के लिए धड़कता था। उन्होंने गाँव के लिए पक्की सड़क और वाचनालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ तत्कालीन विधायक शिवपुजन राम से कहकर बनवाई थीं। उनकी कमी आज भी हम सभी को खलती है। इस अवसर पर कमलापति सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, हलचल, विजय, शुभम सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *