सड़क सुरक्षा : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा परिवहन विभाग 

 चन्दौली । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग, चंदौली द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी 2026  को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के  चकिया तिराहा पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।

NTPC

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के नारे को जन-जन तक पहुँचाना था। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव केवल नियमों के पालन से ही संभव है। नाटक के माध्यम से लोगों को यह भी समझाया गया कि 16 वर्ष से कम आयु में बाइक चलाना कानूनन अपराध है तथा अभिभावकों को चाहिए कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले अपने बच्चों को दोपहिया वाहन न दें।

नाटक में दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा कोहरे में फॉग लाइट का प्रयोग करने की अपील की गई। कलाकारों ने संदेश दिया कि यातायात नियमों का सम्मान करेंगे तो न दुर्घटना होगी, न परेशानी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की और यातायात नियमों के पालन का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में एआरटीओ सर्वेश गौतम सहित जितेंद्र सरोज, सौरभ एवं प्रतीक जोशी की सक्रिय सहभागिता रही।

परिवहन विभाग, चंदौली द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों को सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित करता नजर आया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *