रांची ।सीसीएल की विधि विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग (HRD) के माध्यम से दिनांक 5 जुलाई 2025 को “अनुशासनात्मक जांच: सिद्धांत, प्रक्रिया एवं न्यायालयिक निर्णय” विषय पर एक हाइब्रिड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सी.एस. तिवारी, निदेशक (तकनीकी/संचालन), सीसीएल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के प्रमुख अधिवक्ता अमित कुमार सिन्हा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने अनुभव साझा किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीएम (मानव संसाधन विकास), जीएम (ईई), जीएम (विधि), जीएम (मैनपावर), जीएम (औद्योगिक संबंध) तथा विभिन्न क्षेत्रों से नामित जांच अधिकारी एवं प्रबंधन प्रतिनिधिगण ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। इसके अतिरिक्त, अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की।
कुल 50 अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी एवं जानकारीवर्धक बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।