पहाड़ से कंप्रेशर चलाकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा चालक सहित दो की मौत 

अहरौरा, मिर्जापुर/ थाना क्षेत्र के  कंचनपुर गांव के पास बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे ट्रैक्टर कंप्रेशर से  खनन पट्टा में होल करके आ रहा चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कंप्रेशर लेकर खेत में पलट गया और चालक सहित उसके साथ काम करने वाले एक सहयोगी की ट्रैक्टर कंप्रेशर में दबने से मौत हो गई । जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ट्रैक्टर कंप्रेशर हटाकर दोनों को किसी तरह बाहर निकाले और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले गए लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार  ट्रैक्टर चालक पहाड़ में रात भर ट्रैक्टर कंप्रेशर से होल करके सुबह वापस लौट रहे थे की कंचनपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चकरोड के किनारे खेत में जा पलटी जिसमें चालक 45 वर्षीय राम लखन पुत्र पसरात  निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी व उसका साथी 43 वर्षीय रामकिसुन पुत्र हीरामन  निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर कंप्रेशर के नीचे दबे हुए दोनों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से इस आस में अस्पताल पहुंचाया की शायद सांस चल रही हो लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की शव को अंत्य परीक्षण  के लिए भेज दिया गया है परिजनो का इंतजार किया जा रहा है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *