गुब्बारा स्वामी गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र के नगर चौकी क्षेत्र में स्थित बूढ़ा देई मोहल्ले में लगने वाले मुहर्रम के अवसर पर ताजिया के मेले में रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे गुब्बारे में हाइड्रोजन गैस भरते समय गैस की टंकी फट गई जिसमे गैस भर रहा चौक बाजार अहरौरा निवासी 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र स्व सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बगल में बैठा 48 वर्षीय आजाद अंसारी पुत्र बकरुद्दीन निवासी ग्राम पसियाई थाना जलालपुर जौनपुर भी घायल हो गए । आजाद अंसारी यहां अपने रिलेशन में आए हुए थे।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल रामबाबू व आजाद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आईं जहां रामबाबू को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। आजाद अंसारी को हल्की चोट लगी थी जिसको दवा देकर घर भेज दिया गया।
मोहर्रम मेले में भ्रमण शील चुनार तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।