रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने टाईटेनियम और सुपर एलॉय मैटीरियल्स प्लाण्ट का लोकार्पण तथा पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज का भ्रमण किया
उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के सभी 06 नोड सफलतापूर्वक कार्य कर रहे, इनके लिए हमारे पास पर्याप्त लैण्ड बैंक
लखनऊ : रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस, सरोजनीनगर में टाईटेनियम और सुपर एलॉय मैटीरियल्स प्लाण्ट का लोकार्पण तथा पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज का भ्रमण किया।
रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक प्लाण्ट नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की धरती पर आत्मनिर्भर भारत के विजन का एक जीवन्त उदाहरण है। यह प्लाण्ट देश को टेक्नोलॉजी की दृष्टि से मजबूत बनाएगा और लाखों नौजवानों के जीवन में रोशनी भी लेकर आएगा। टाईटेनियम और सुपर एलॉय मैटीरियल्स प्लाण्ट भारत को उन चुनिन्दा देशों की श्रेणी में ले जाएगा, जो स्वयं क्रिटिकल डिफेंस और एयरोस्पेस मैटीरियल्स बना सकते हैं। अर्थात अब हमारे फाइटर जेट्स, मिसाइल्स, सैटेलाइट में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पार्ट्स किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि भारत में ही तैयार होंगे। ‘टेक्नोलॉजी इज़ पावर, बट मैटीरियल इज़ रीयल स्ट्रेन्थ’। सेमी कण्डक्टर चिप, बुलेट मैटीरियल, इंजन टर्बाइन पार्ट जैसी विभिन्न सामग्री स्ट्रैटेजिक मैटीरियल से ही सम्भव हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि रेयर अर्थ मैटीरियल हमारे लिए बहुत जरूरी है। इसका उपयोग डिफेंस, स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल इक्विपमेण्ट में किया जाता है। वर्तमान में दुनिया के चुनिन्दा देशों के पास ही रेयर अर्थ मैटीरियल्स को रिफाइन करने और उनसे प्रोडक्ट्स बनाने की क्षमता है। इस दिशा में भारत द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। हमारे पास मशीन व टेक्नोलॉजी होगी, तो हम इस मैटीरियल से विभिन्न कम्पोनेण्ट्स, चिप्स, एलॉयज इत्यादि स्वयं बना पाएंगे। आने वाले वर्षों में भारत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनकर रहेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी केवल मशीन, एल्गोरिथ्म तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह एक सोच है। आज भारत की सोच बदल रही है। अब हम मेक इन इण्डिया से आगे बढ़कर डिजाइन, डेवलप, डिलीवर इन इण्डिया के युग में प्रवेश कर चुके हैं। सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर डिफेंस प्रोडक्शन और रिसर्च के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। सरकार रास्ता दिखाती है, लेकिन उस पर चलना और उसे साकार करना युवा पीढ़ी का काम है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में यह कोऑर्डिनेशन अब एक नया मूवमेण्ट बन चुका है। मशीन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से लक्ष्यों को पूरा करने के पीछे दृढ़ इच्छा शक्ति आवश्यक है।
रक्षा मंत्री जी ने कहा कि पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज और उसकी सहायक कम्पनी एयरो टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा यहां स्थापित स्टैटेजिक मैटीरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स 50 एकड़ में फैला है और यह 01 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बना है। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। साथ ही, प्रेसिजन मशीन फैसिलिटी और प्रोपल्शन सिस्टम इण्टीग्रेशन फैसिलिटी की भी स्थापना की जा रही है, जो भारत की रक्षा और एयरोस्पेस प्रणालियों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगा। यहां पर टेक्नोलॉजी को नेचर के साथ बैलेंस करने की कोशिश की गयी है, क्योंकि सस्टेनेबल ग्रोथ अब हमारी जरूरत बन चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। लखनऊ के लोकप्रिय सांसद और देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में ब्रह्मोस मिसाइल के प्रथम बैच के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के साथ जुड़ने के साथ ही, हमें पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज के एयरोलॉय टेक्नोलॉजी सिस्टम के इण्टीग्रेशन फैसिलिटी के आयोजन के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब न केवल अपनी रक्षा आवश्यकताओं के लिए, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शताब्दी संकल्प के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकताओं की प्राप्ति में भी दुनिया के सामने स्वयं को साबित कर रहा है। भारत का सपना है कि वह एयरो इंजन और एडवांस प्रोपल्शन सिस्टम को स्वयं बनाए। इस सपने को साकार करने के लिए स्ट्रैटेजिक मैटीरियल के प्रोडक्शन से लेकर रेडी-टू-फिट क्रिटिकल कम्पोनेण्ट तक मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन की पूरी कैपेबिलिटी हमारे पास होनी चाहिए। यह सब कुछ हमें आज पी0टी0सी0 इण्डस्ट्री में देखने को मिल रहा है। इससे देश में मजबूत स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ईको-सिस्टम बन सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस के साथ ही, यहां पर पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज ने अपने स्ट्रैटेजिक मैटीरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स को 50 एकड़ में 1,000 करोड़ रुपये की निवेश राशि से विकसित किया है। पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज के माध्यम से यहां के युवाओं को नौकरी व रोजगार मिल रहा है। साथ ही, यह इण्डस्ट्री केवल रक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और भारत की ब्रेन ड्रेन की समस्या के समाधान का एक सशक्त माध्यम भी है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सांसद संजय सेठ, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सचिव डी0आर0डी0ओ0 डॉ0 समीर वी0 कामत, डी0जी0 ब्रह्मोस एयरोस्पेस डॉ0 जयतीर्थ आर0 जोशी, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, चेयरमैन पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज लि0 सचिन अग्रवाल, डायरेक्टर पी0टी0सी0 इण्डस्ट्रीज लि0 टी0आर0 अग्रवाल तथा संस्थान से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
