चलती ट्रक में स्कूटी पीछे से घुसी स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित छातों गांव के पास मंगलवार को दोपहर में तेज रफ्तार स्कूटी चलती ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के  चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी  निवासी 31 वर्षीय शनि पाठक पुत्र रामरूप पाठक 28 वर्षीय शिवम पाठक पुत्र रामकृपाल पाठक 15 वर्षीय सुंदरम पाठक पुत्र रामकृपाल पाठक एक ही स्कूटी से तीनों युवक बैठकर वाराणसी से मारकुंडी सोनभद्र जा रहे थे की वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित छातों के सामने आगे जा रही ट्रक में पीछे से आ रहे  स्कूटी सवार घुस गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लाया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायलो की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया और परिजनों को सूचित कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *