लखनऊ, मुरादाबाद की टीमें चैंपियनशिप के फाइनल में, एकल स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में आठ आठ खिलाड़ी अन्तिम आठ में
प्रयागराज । ठाकुर हरनारायन सिंह ग्रूप आफ कालेज के खेल कक्ष में चल रहे 29 वीं उत्तर प्रदेश राज्य कैरम चैंपियनशिप के अन्तर्गत तीसरे दिन आज खेले गये टीम चैंपियनशिप इवेन्ट के मैचों में लखनऊ और मुरादाबाद की टीमें फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं पुरुष वर्ग के एकल स्पर्धा में शिर्षस्थ मोहम्मद आरिफ लखनऊ, मोहम्मद ताबिस और शाहिद लकी प्रयागराज, रेहान आगरा,गोविंद कश्यप हमीरपुर, साजिद मुजफ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया तो वहीं महिला वर्ग में, मन्तसा इकबाल, रितम्भरा, सौम्या यादव, रिशिता केशरी, दीपली यादव, हरियाली, कामना गुप्ता और अंजली केशरी सभी वाराणसी ने अंतिम आठ में प्रवेश कर गईं। समाचार देने तक मैच जारी रहा ।
मैचों का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह सचिव जहीर अहमद ,आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, चैंपियनशिप सचिव एडवोकेट सिराजुद्दीन के नेतृत्व में टेक्निकल डायरेक्टर एन0 के0 जायसवाल, प्रधान निर्णायक सरदार रणवीर सिंह , सहायक प्रधान निर्णायक, रमेश वर्मा और स्थानीय अंपायरों ने किया । समाचार देने तक महिला पुरूष वर्ग दोनों के मैचों के होने का क्रम जारी रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।