राष्ट्रहित में चिन्तन-मनन प्रत्येक नागरिक का दायित्व : कर्नल मनीष

मनोज पांडेय 

प्रयागराज। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरकालेज, सर्वोदय नगर के आयोजकत्व एवं “भारतीय सांस्कृतिक परिषद” के तत्वावधान में विश्व के ज्वलंत विषय “आतंकवाद-गम्भीर वैश्विक समस्या” पर आयोजित बौद्धिक प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कर्नल मनीष सिंह ने राष्ट्र के प्रति प्रत्येक नागरिक के अपने कर्तव्यबोध के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वहन की बात कही। आपने अतिथि उद्बोधन में समाज के सुदृढ़ीकरण द्वारा विश्वगुरु के रुप स्थापित होने कि आवश्यकता पर विचार रखे। विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधीश कै0 डी पी एन सिंह ने भैया-बहनों के प्रतिभाग में व्याख्यान पर उनको टिप्स दिये। विश्व में धर्म आधारित आतंकवाद की कटु आलोचना की एवं आतंकवाद को नष्ट कर विश्व शांति की स्थापना में भारत के सशक्त प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन एवं माँ भारती की आराधना से हुआ। विद्या भारती द्वारा संचालित जनपद के 8 विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के भैया-बहन ने प्रतिभाग किया। निर्णायक समिति में डाॅ अनन्त कुमार गुप्त, डाॅ अनूप कुमार श्रीवास्तव, अविनाश तिवारी, डाॅ रीता श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, एस पी शर्मा, पूर्णिमा दुबे, शिव शंकर तिवारी, डाॅ इन्दू सिंह, डाॅ इन्दू राकेश, डाॅ अम्बुज पाण्डेय ने भैया-बहन के उत्कृष्ट उद्बोधन एवं प्रश्नोत्तर से सभी को सन्तुष्ट किया। डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने निर्णायक समिति की अध्यक्षता कर प्रतियोगिता सम्पन्न करायी। डाॅ शम्भूनाथ त्रिपाठी अंशुल ने विषयान्तर्गत भैया-बहन के व्याख्यान की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने अभ्यागत अतिथिगण का अभिनन्दन किया एवं आचार्य विजय अभिनन्दन मिश्र एवं लोकेश ने तथा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे ने अतिथिगण एवं पधारे आचार्य बन्धु एवं आचार्य भगिनी को कश्रीफल एवं यथार्थ गीता भेंट कर अभिनन्दन किया। राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने कहा कि सीमापार प्रायोजित आतंकवाद पर सशक्त प्रहार कर उनकी कमर तोड़ने की आवश्यकता है। सम्मानित अतिथियों में अशोक कुमार गुप्त, अखिलेश कुमार मिश्र, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, श्याम सूरत पाण्डेय, अभिषेक दुबे, मुकुन्द दुबे, पियूष अग्रवाल ने आतंकवाद को समूल नष्ट करने पर बल दिया। प्रतियोगिता में प्रथम युगांक तिवारी, द्वितीय वैष्णवी मिश्रा, तृतीय नवल कुमार स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त ने ओजस्वी अंदाज में किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *