विकास योजनाओं की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो – ए के शर्मा

*नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी एवं जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न*

NTPC

*विकास योजनाओं की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो – ए के शर्मा* 

*ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश*

*खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए: श्री शर्मा*

लखनऊ, भदोही / नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोर कमेटी एवं जिला समन्वय समिति की बैठक की। बैठक का उद्देश्य जनपद में संचालित विकासपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की नियमित समीक्षा करें, समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराएं तथा पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करें। चकबंदी कार्यो में पूरे प्रदेश में जनपद भदोही प्रथम स्थान आने पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी व चकबंदी टीम के कार्यो की सराहना व प्रशंसा किया। 

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए मंत्री श्री शर्मा ने विशेष रूप से रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाया जाए। उन्होंने सभी निकायों में पर्याप्त आलाव जलाने का निर्देश दिया।  इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के मतदाताओं से अपील किया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है। आलेख्य निर्वाचन नामावली में मतदाता अपना नाम चेक कर ले या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 की बेवसाइट पर जाकर भी अपना नाम देख सकते है। सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्र के आसपास के लोगों से संवाद करें कि आपका नाम मतदाता सूची में है कि नही। यदि नही है तो आप निर्धारित फार्म भरकर अपना नाम अवश्य जुड़वा लें।

प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और शासन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव गुणवत्ता पूर्ण हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर कार्यों की वास्तविक स्थिति देखें और जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए भदोही जनपद के विकास को नई गति देंगे और शासन की योजनाओं को सफल बनाएंगे। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी सांसद डॉ विनोद बिना पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *