अहरौरा ,मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला मोहल्ले में स्थित गंगा देवी स्कूल के पास बुधवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय युवक ने घर के आंगन में निकले छड़ में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई वही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया।
कभी अहरौरा के चर्चित बंशी बीड़ी के अधिष्ठाता रहे स्वर्गीय बंशी मौर्य का 45 वर्षीय पुत्र चंद्रभान मौर्या घर के आगे का दरवाजा बंद कर आंगन में निकले छड़ में गमछे का फंदा डालकर फांसी के फंदे पर झूल गया जब काफी देर तक सामने का दरवाजा बंद रहा तो स्वजन घर के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे जो खुला हुआ था तो अंदर का दृश्य देख अवाक रह गए।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की चन्द्रभान मौर्य का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया गया है। मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। बताया जाता की चंद्रभान के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है मृतक को एक लड़का 19 वर्ष का अभिषेक मौर्य है जो किसी लाइन ढाबा पर रहता है। लड़की 17 वर्षीय आकांक्षा मौर्य घटना के समय अपने कमरे में शो रही थी। मृतका का भतीजा अंकित मौर्य पीछे के रास्ते से घर में पहुंचा तो देखा की चन्द्रभान फांसी के फंदे से झूल रहा है तो उसने पुलिस सहित अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। मृतक की पत्नी मीना देवी अपने मायके जमालपुर मे रहती और कही काम करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
