ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, मचा हड़कंप

दो घंटे की मशक्कत के बाद उतरा नीचे 

डीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार देर रात एक अर्धविक्षिप्त युवक प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी एसएमवीटी बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया। इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री युवक को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे।

घटना रात करीब 12ः30 बजे हुई जब पाटलिपुत्र से एसएमवीटी बंगलूरू जा रही 22351 सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, इसी दौरान युवक किसी तरह स्लीपर कोच एस-2 की छत पर चढ़ गया। छत पर 25,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों ने युवक को लेटने के लिए कहा, जिस पर उसने शर्ट उतारकर छत पर लेटने का फैसला किया। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हरकतें मानसिक अस्थिरता का संकेत दे रही थीं। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचित कर ओएचई वायर की लाइन काटी गई। सीढ़ी लगाकर खुद छत तक पहुंचे निरीक्षक रावत ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *