नौकरी के नाम ठगी के शिकार लोगों ने एसपी से मुलाकात की

पीडीडीयू नगर। आज चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे से नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए सकलडीहा क्षेत्र के लोगों ने मुलाकात की, मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि अपराध संख्या 206/2024 दफा 419,420,467,468, 471तथा 120बी थाना सकलडीहा में दर्ज है जिसमें प्रशांत कुमार वर्मा व अभिषेक सिंह जेल में बंद हैं वहीं अभियुक्त गण उमेश यादव तथा बैजन्ती उर्फ अंजली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, गिरफ्तारी पर रोक का आदेश ले लिया है जिसकी विवेचना डेढ़ावल चौकी इंचार्ज कर रहे थे, उनके स्थानांतरण के पश्चात नए आए चौकी प्रभारी मनोज सिंह से भुक्तभोगी जब भी विवेचना की प्रगति की बाबत जानकारी चाहते हैं तो चौकी इंचार्ज उन्हें डांटकर भगा देते हैं और कहते हैं कि उनके पास कोई सबूत नहीं है न ही उस केस के बारे में जानकारी है जिसके कारण भुक्तभोगी काफी हताश व निराश होने के बाद आपसे मुलाकात इस आशा से कर रहे हैं कि आप उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे। भुक्तभोगियों के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री मनीष यादव, विकास यादव,अभय यादव, राम अवतार, प्रमोद सिंह तथा विजय कुमार गुप्ता शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *