सीसीएल द्वारा नए श्रम संहिता पर आयोजित दो दिवसीय जागरूकता सत्र का हुआ सफल समापन

*जेसीएससी, वेलफेयर-सेफ्टी बोर्ड सदस्य व ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य भी सत्र में हुए शामिल*

राँची।सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मानव संसाधन विकास विभाग (HRD) द्वारा 21 नवंबर, 2025 से लागू हुई नई श्रम संहिताओं पर दो दिवसीय जागरूकता सत्र का सफल आयोजन सीसीएल के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आज सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक (मानव संसाधन)एम. एफ. हक़ ने मुख्य वक्ता पूर्व मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नई दिल्ली, डॉ. ओंकार शर्मा सहित महाप्रबंधक(आईआर)प्रतुल कुमार, महाप्रबंधक (वेलफेयर) एस. के. ठाकुर, महाप्रबंधक (मैनपावर)काविता गुप्ता तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम विशेष में डॉ. ओंकार शर्मा, जो श्रम संहिताओं के ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं, द्वारा श्रम कानूनों पर उनकी गहन विशेषज्ञता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

डॉ. शर्मा ने सभी चार श्रम संहिताओं के प्रावधानों को सरल, स्पष्ट और सहज भाषा में समझाया, जिससे प्रतिभागियों को विषय का व्यापक ज्ञान प्राप्त हुआ।

वहीं, निदेशक (मानव संसाधन)  हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बदलते श्रम परिदृश्य के अनुसार आवश्यक ज्ञान और कौशल उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा, ताकि संगठन में और अधिक सक्षम, पारदर्शी तथा सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।

सत्र में कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जेसीएससी सदस्य, वेलफेयर बोर्ड सदस्य, सेफ्टी बोर्ड सदस्य तथा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के एरिया कंसल्टेटिव कमेटी के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *