सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण पर रहा केन्द्रित

*200 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जाँच व 51 गर्भवती महिलाओं की गई गोद भराई*

*प्रसवपूर्व देखभाल, (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं, पूर्ण टीकाकरण, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम प्रमुख रूप से छाया रहा*

भदोही/ जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन व निर्देशन में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न आयामों पर केन्द्रित रहा। विकास खंड औराई ,अकांक्षात्मक विकास खण्ड में नीति आयोग के विभिन्न संकेतोंकों के पूर्णता हेत आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जाँच की गयी तथा 51 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया। जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के खान पान पर समुचित ध्यान देने तथा स्वस्थ संतान के पैदा होने के लिए किन विषयो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ,इस पर बल दिया गया।
अकांक्षात्मक विकास खण्ड के इंडीकेटर गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत पुष्टाहार वितरण, सभी 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा सैम व मैम बच्चों की पहचान कर उनके पोषण संवर्धन हेतु विशेष प्रयास सम्मिलित रहा।

उपायुक्त स्वतः रोजगार अनुराग राय ने बताया कि 31 जुलाई को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का चौथा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण पर केन्द्रित रहेगा। जिसके अन्तर्गत प्रसव पूर्व देख देखभाल, पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, पूरक पोषण आहार, माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत व्यवस्था वाले विद्यालयों का प्रतिशत आदि पर कार्यक्रम आयोजित होगा

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल, सीएमओ डॉ संतोष चक, उपायुक्त स्वत: रोजगार अनुराग राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याकीय अधिकारी शाशि कान्त अधीक्षक औराई कृष्णा दूबे, सी० एम० फेलो डॉ मधु शास्त्री,आयुष आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी , सीडीपीओ, आंगनबाडी,जन सामान्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *