बंदरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, भूखे बन्दर कर रहे लोगों पर हमला 

 वन विभाग सूचना के बाद भी नहीं कर रहा कोई उपाय 

डीडीयू नगर। क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में लगभग दो महीने से बंदरों के आतंक से ग्रामीण पूरी तरह सहमे हुए हैं। इसकी शिकायत भी वन विभाग से किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ताराजीवनपुर चौराहे,कोरी, चन्दौली खुर्द,धमिना, सदलपुरा, ककरही खुर्द, संघती सहित अन्य गांवो में पिछले दो महिने से   दर्जनों बंदर डेरा डाल रखे हैं ।आए दिन गांव में उत्पात मचा रहे हैं। अब तक लगभग दो दर्जन लोगों को काट कर चोटिल भी कर चुके हैं। स्थानीय चौराहे स्थित संचालित दुकानों पर बंदर खूब उत्पात मचा रहे हैं। इसकी शिकायत भी कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई। लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई । बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शहर से बंदरों को पड़कर पिछले महीना ककरही गांव के समीप रिंग रोड पर रात के समय छोड़ दिया गया।अब यह बंदर गांव में आकर उत्पात मचाए हुए हैं। यहां तक की दुकानदारों के साथ-साथ गांव में घरों के छतों पर झुंड के झुंड पहुंच जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों का छतों पर जाना दुश्वार हो गया है। छतों के रास्ते घरों में भी पहुंच कर खूब उत्पाद मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *