पीडीडीयू/चंदौली।अखिल भारतीय एकात्मक शक्ति सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी को प्रेक्षागृह बनवाने के संबंध में पत्रक दिया गया। संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया हमारी संस्था द्वारा पिछले 30 वर्षों से शहर में एक प्रेक्षागृह बनाने की मांग करती आ रही है,जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा चँदासी में जमीन का शिलान्यास भी किया गया था,इसके बावजूद शहर में आज तक प्रेक्षागृह नहीं बना।जिस जमीन पर शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हुआ था वह भी कहीं चला गया जिसका आज कोई अता-पता नहीं है जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की तरफ से केवल आश्वासन ही प्रदान होता रहा है।उन्होंने ने बताएं चंदौली जिला जितना बड़ा है उतना चंदौली के लिए कोई कुछ नहीं कर पा रहा है कम से कम मुगलसराय को मिनी महानगर कहा जाता है यहां तो एक प्रेक्षागृह तो होना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि एक प्रेक्षागृह है भी तो केंद्रीय विद्यालय में स्थित है जो आम जनमानस उसकी सुवधा नहीं ले सकती।इसलिए आज जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए संस्था के तरफ से पत्रक दिया गया है कि नगर में जल्द से जल्द अपने प्रेक्षागृह का निर्माण हो सके,जिसका नगरवासियों को लाभ प्रदान हो सके।इस दौरान घनश्याम विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट,कृष्ण मोहन गुप्ता,देवेश कुमार,विशाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।