पचासवीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप  के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन परीक्षण क्रमशः 6 एवं 7 अक्टूबर को वाराणसी और प्रयागराज में 

वाराणसी। 1 से 4 नवंबर के बीच ग्वालियर मध्य प्रदेश में होने वाली *पचासवीं  जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप2025*  के लिए उत्तर प्रदेश की टीम के बालक एवं बालिका टीम का चयन परीक्षण क्रमशः 6 एवं 7 अक्टूबर को वाराणसी और प्रयागराज में ।

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह एवं सचिव सिराजुद्दीन ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए बताया है कि 1 सितंबर से 4 सितंबर 2025 के बीच ग्वालियर मध्य प्रदेश में होने वाली 50 वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की बालकों के टीम का चयन परीक्षण 7 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा जबकि बालिका टीम का चयन परीक्षण 6 अक्टूबर अर्थात कल वाराणसी  में संपन्न होगा ।‌इस जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बालक एवं बालिका वर्ग में 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के 6- 6 खिलाड़ियों के अलावा 21 वर्ष‌आयु तक के दो-दो खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा ।जिनकी प्रविष्टियां ऑल इंडिया चारों फेडरेशन को 15 अक्टूबर तक प्रेषित की जाएगी़ ।

 उत्तर प्रदेश की टीम 30 अक्टूबर को ग्वालियर के लिए क्रमशः वाराणसी और प्रयागराज से प्रस्थान करेगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *