त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी/मेले का हुआ आयोजन
सीडीओ ने किसानों से वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने का किया आग्रह, जिससे उत्पादन बढ़ सके और किसानों की आय में हो वृद्धि
भदोही। सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम का दूसरा दिन कृषि के विभिन्न आयामों पर केन्द्रित रहा। जिसमें त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी/मेले का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में चित्रांगन लॉन ज्ञानपुर में सम्पन्न हुआ।
सीडीओ बाल गोबिन्द शुक्ला ने बताया कि आकांक्षा हॉट और संपूर्णता अभियान में विकास को बढ़ावा देना है। आकांक्षा हॉट, स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच है, जबकि संपूर्णता अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में पूर्णता प्राप्त करने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित और हस्तशिल्प, वस्त्र, खाद्य पदार्थ, और अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। संपूर्णता अभियान कार्यक्रम मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करके, परिणामों को परिभाषित करके और अंतराल को पाटने के लिए उनकी निरंतर निगरानी करके किया जाता है। स्वास्थ्य गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, टीकाकरण और पूरक पोषण पूर्णता किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल ने बताया कि आकांक्षी विकास खण्ड औराई को प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह मनाया जा रहा है। सम्पूर्णता अभियान सम्मान के द्वितीय दिवस के साथ त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी/मेलें का आयोजन किया गया है। उप कृषि निदेशक डा० अश्वनी कुमार सिंह द्वारा किसान गोष्ठी के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के कम में प्रचार-प्रसार करके कृषकों को जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त स्वतः रोजगार अनुराग राय ने बताया कि 30 जुलाई को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण पर केन्द्रित रहेगा। जिसके अन्तर्गत 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं जच्चे-बच्चें को पोषण पोटली, बेबी किट आदि का वितरण किया जायेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।