राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रॉ मैटेरियल्स हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) की उद्यमी सुरक्षा चक्र टीम ‘पिनेकल’ ने ट्रैक हॉपर-3 में बीओबीएस वैगनों से लौह अयस्क चूर्णों (आईओएफ) की सुरक्षित निकासी में लंबे समय से मौजूद खतरे को दूर करने के लिए एक अभिनव समाधान लागू किया है।
इस टीम में कनिष्ठ अभियंता एवं टीम के अगुवे, आलोक कुमार जेना तथा सदस्य कनिष्ठ अभियंता, सुशांत कुमार सामल, कनिष्ठ अभियंता, विभूति भूषण सेठी और कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट, अमित कुमार जेना शामिल थे। श्री हरि नाथ यादव टीम के सूत्रधार थे।
उल्लेखनीय है कि, आईओएफ को ट्रैक हॉपर-3 पर साइड-ओपनिंग दरवाजों के माध्यम से उतारा जाता है। हालाँकि, कई बार, खासकर बरसात के मौसम में, सामग्री पूरी तरह से निकल नहीं पाती है, जिसके लिए वैगन के ऊपर से पोकिंग रॉड (“भल्ला”) का उपयोग करके हाथ से पोकिंग करनी पड़ती थी। इस काम के लिए मज़दूरों को प्लेटफ़ॉर्म की रेलिंग पर चढ़ना पड़ता था, जो 40 मिमी व्यास के एमएस पाइप से बनी होती थी, जिससे पकड़ कमज़ोर होती थी और फिसलने तथा गिरने का ख़तरा ज़्यादा होता था। साइट का दौरा करने और विचार-विमर्श के बाद, टीम ने रेलिंग के 250 मीटर लंबे हिस्से पर 750 मिमी आकार के एमएस एंगल डिज़ाइन और वेल्ड किए, जिससे पकड़ में काफ़ी सुधार हुआ। उन्होंने सुरक्षित पोकिंग संचालन को सुगम बनाने के लिए ट्रैक हॉपर-3 के विपरीत दिशा में एक डबल डेकर प्लेटफ़ॉर्म के निर्माण की भी सिफ़ारिश की।
कार्यान्वयन के बाद, फिसलने और गिरने की घटनाओं में भारी कमी आई, और नए प्लेटफ़ॉर्म के बन जाने से अब सौ प्रतिशत (100%) सुरक्षित पोकिंग सुनिश्चित हो गई है। टीम ने इस केस स्टडी को सेफ्टी सर्कल ऑफ़ भिलाई चैप्टर 2025 में प्रस्तुत किया और रजत पुरस्कार जीता।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
