रक्षाबंधन के बदले मानसिक विकार से छुटकारा का संकल्प पत्र दान में लिया
सोनभद्र। रक्षाबंधन का पावन पर्व इस संसार में पवित्रता और मर्यादाओं के बंधन में बंधने के लिए ईश्वरीय उपहार है, जिससे मानवीय संबंधों की गरिमा स्थापित होती है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेना ही भाइयों का बहनों के प्रति सच्चा उपहार है। उक्त बातें ब्रह्माकुमारी के दुर्गा मंदिर स्थित उपसेवाकेंद्र पर शुक्रवार को बीऽकेऽ सुमन दीदी ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा।
सुमन दीदी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर भौतिक वस्तुओं का उपहार देना प्रतीकात्मक है। आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्रता का बंधन ही सच्चा रक्षाबंधन है। जिससे आत्मा जन्म-जन्मान्तर के लिए विकारों के बन्धन से मुक्त हो जाती है । घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव, गणमान्य नागरिको को एवं पीऽएमऽश्रीऽ कम्पोजिट स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार, विजय शंकर,अखिलेश कुमार मौर्य, रंजू कुशवाहा, अलका साहू, श्वेता ठाकुर, पत्रकार अभिधेक कुमार व अन्य शिक्षक जन को राखी बांधकर ब्रह्माकुमारी बहनो ने मंगलमय जीवन की शुभकामना किया। इसके साथ ही राखी बांधने के बदले मानसिक विकार छोड़ने का संकल्प पत्र दान में लिया। इस अवसर पर बीके सीता, बीके सरोज, राजेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता ने सक्रिय योगदान दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
