काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह पर आज केएनपीजी कालेज में होगा कार्यक्रम

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना-जिलाधिकारी

जनपद के सभी शहीद स्मारक स्थलों पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर शहीदों को किया जायेगा नमन-सीडीओ

भदोही । काकोरी ट्रेन एक्शन (09 अगस्त 1925) शताब्दी महोत्सव समापन समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण एवं मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल के नेतृत्व में जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाकर एवं जनपदीय कार्यक्रम केएनपीजी कालेज सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से काकोरी के अमर शहीदों को नमन किया गया जायेगा।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आन्दोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। शाहजहॉपुर में हुए बैठक में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल ने खजाना प्राप्त करने की योजना बनाई। जिसके अनुसार शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी ने 09 अगस्त 1925 को आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चैन खींचकर रोका। क्रान्तिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्लाह खॉ, शहीद रोशन लाल, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, व अन्य सहयोगियों ने ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाना पर कब्जा कर लिया और इस धन का प्रयोग स्वाधीनता प्राप्ति हेतु नवयुवकों को संगठित करने व शस्त्र उपलब्ध कराने हेतु किया।
अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने काकोरी ट्रेन  एक्शन में शामिल सभी 26 क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके सिद्धान्तों व आदर्शाे को अपनाने की आवश्यकता है। जिन्होंने स्वाधीनता समर की वेदी में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति देकर देश को स्वतंत्र कराया। उन सभी की जिन्दगी व शहादत देश की नवजवानों के लिए आदर्श है। 
जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक एक साल चलने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी  महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम शासन की मंशानुरूप आयोजित किया किये गये।  जिसका समापन माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केएनपीजी कालेज सभागार में 9.30बजे से आयोजित किया  जायेगा। डीडीओ ने भदोही वासियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील किया।
उपायुक्त मनरेगा राजाराम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्सन कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख/निबन्ध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद स्तर पर चयनित/विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र/छात्राओं द्वारा आजादी के नायको चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टीकाओं को लेकर प्रभातफेरी निकाली जायेगी। जिसमें राष्ट्रभक्ति गाने गाये जायेगे। संगोष्ठी के माध्यम से काकोरी के अमर बलिदानियों के विचारों व सिद्धान्तों के उपदेयता व प्रासंगिकता पर बल दिया जायेगा। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सेवा   समर्पण अन्तर्गत रक्तदान शिविर, मिष्ठान फल का वितरण किया जायेगा। शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं, एक पेड़ मॉ के नाम के तहत व्यापक तौर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन के माध्यम से शहीदों को सलामी दी जायेगी। काकोरी शौर्य गाथा पर अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रीय चेतना विषयक प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्रीयता के भावना को जागृत किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *