ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के राजभवन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सीजी सिटी का किया औचक निरीक्षण
उपकेंद्र की लॉग बुक और लोड पैनल का लिया जायजा, उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश
लखनऊ: भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बेवजह विद्युत कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े, विद्युत आपूर्ति बढ़ती मांग के अनुरूप हरहाल में बहाल रहे तथा विद्युत् उपकरणों की सुरक्षा एवं उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर न भटकना पड़े। इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को दोपहर को विद्युत नगरीय वितरण खंड राजभवन, लखनऊ के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सीजी सिटी का औचक निरीक्षण किया।
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र की लॉग बुक और लोड पैनल का जायजा लिया तथा उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर के लोड के बारे में जानकारी ली। इस उपकेंद्र की क्षमता 2×10 एमवीए है तथा यहां से 03 पब्लिक फीडर के माध्यम से याहियामऊ, छतनगर, स्वाती सिटी, एकतानगर, पृथ्वीपुरम आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने उपकेंद्र का निरीक्षण करने के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त की एक ही फीडर पर अनुरक्षण या रिपेयरिंग के बहाने या अन्य कारणों से दिन में कई बार शटडाउन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी सुधार कार्य किए जाए वह किसी एक फीडर पर शटडाउन लेने के बाद एक ही साथ कर लिए जाय। ऐसा न करने वाले कार्मिकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही भी की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब लखनऊ में बेवजह विद्युत कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि हरहाल में विद्युत आपूर्ति बहाल रखी जाए, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका शीघ्र समाधान कराया जाए। उन्होंने उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर के आसपास साफ सफाई रखने तथा जो भी विद्युत लाइन पेड़ों की शाखाओं को छू रही है, समय से उसकी छटनी कराने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत विगत 03 वर्षों से प्रदेश की जर्जर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने का लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश भर में जर्जर लाइनो, पोल, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदला गया। हजारों ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई। 33 केवी और 11केवी की नई लाइने बनाई गई। जरूरत के अनुसार नए उपकेंद्र बनाए गए। पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई। इसके लिए आरडीएसएस योजना और बिजनेस प्लान के तहत 24 से 25 हज़ार करोड़ रुपए के कार्य कराए गए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता, राजभवन उपकेंद्र एसडीओ, अवर अभियंता और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।