अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में आयोजित “शपथ ग्रहण एवं जलपान वितरण” कार्यक्रम
लखनऊ | अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में लेबर अड्डा, सेक्टर-सी, निकट पुलिस चौकी अरावली, इंदिरा नगर, लखनऊ में श्रमिकों के लिए “शपथ ग्रहण एवं जलपान वितरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने लगभग 150 दिहाड़ी मजदूरों को सामाजिक जागरूकता एवं सशक्तिकरण की शपथ दिलाई तथा जलपान वितरण किया।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “1 मई का यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, यह आपके कठिन परिश्रम, आपके पसीने और आपके समर्पण को सलाम करने का दिन है । यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे देश की असली ताकत आप हैं, हमारे श्रमिक भाई-बहन । आपकी मेहनत से ही देश आगे बढ़ता है । हर सड़क, हर इमारत, हर खेत, हर फैक्ट्री सब कुछ आपकी मेहनत का नतीजा है । चाहे आप किसी निर्माण स्थल पर हों, खेतों में हों, किसी मशीन पर हों या सड़कों को साफ कर रहे हों आप सबका योगदान बहुत बड़ा है और अमूल्य है । हमारी संस्था हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू से मानती है कि श्रमिकों का सम्मान एक दिन नहीं, हर दिन होना चाहिए । हम न सिर्फ शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में काम करते हैं, बल्कि हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि समाज के सबसे मजबूत लेकिन सबसे कम पहचाने जाने वाले वर्ग यानी आप को और मजबूत बनाया जाए । हम आपके बच्चों की पढ़ाई, आपके स्वास्थ्य और आपके हक़ के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । आप अपनी मेहनत पर गर्व करें । आप सिर्फ मजदूर नहीं हैं, आप इस देश के भविष्य के निर्माता हैं । “जो पसीना बहाता है, वो ही असली जीत पाता है । इस अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर हम सब मिलकर एक शपथ लेते हैं कि:
हम अपने काम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे ।
हम अपने अधिकारों को जानेंगे और उनका सम्मान करेंगे ।
हम एक-दूसरे का सहयोग करेंगे और एकजुट रहेंगे ।
हम अपने काम के ज़रिए देश और समाज के विकास में भागीदारी निभाएंगे ।
हम सच्चाई और मेहनत के रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे ।
जय हिन्द! जय भारत!”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और संस्था के प्रयासों को प्रेरणास्पद बताया । कार्यक्रम की सफलता में ट्रस्ट के समर्पित स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।