जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

चन्दौली। कृषि विज्ञान केंद्र, चंदौली पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की  17 वी बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग,विशिष्ट अतिथि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रबंध समिति सदस्य शैलेंद्र रघुवंशी, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या निदेशक प्रसार के प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. सुरेश कनौजिया  एवं कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. नरेंद्र रघुवंशी  ने कृषि विज्ञान केंद्र की अप्रैल २०२४  से अगस्त २०२५ तक का वार्षिक प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण  किया।  मृदा अनुभाग की प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण डॉ चंदन सिंह ने किया। डॉ प्रतीक सिंह ने  पशुपालन विज्ञान, डॉ. मनीष कुमार सिंह ने उद्यान विज्ञान, डॉ. अभय दीप गौतम ने बीज तकनीकी तथा डॉ अमित कुमार प्रसार अनुभाग का प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया ।वैज्ञानिक  सलाहकार समिति के सदस्यों ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के एवं आगामी कार्य योजना पर बहुमूल्य सुझाव दिया। उक्त बैठक में उप निदेशक कृषि, भीमसेन, एपिडा महाप्रबंधक, सी .वी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी नामित सदस्य अनुराग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वैज्ञानिक सलाहकार समिति सदस्य रमेश सिंह, रतन सिंह, अजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह ने उपस्थित रहकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।  प्रगतिशील कृषको में श्रीमती प्रमिला, रमेश सिंह, मदन जीत सिंह, यतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *