*चंदौली/ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत जनपद-चंदौली में 519 दिव्यांग पेंशनरों का आधार सत्यापन (KYC) एवं 336 दिव्यांग पेंशनर का बैंक में N.P.C.L. कार्य लम्बित हैं, जिस कारण इन दिव्यांग पेंशनरों को दिव्यांग पेंशन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। विदित है कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना उ०प्र० सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
अतः उपर्युक्त दिव्यांग पेंशनरों से अनुरोध है कि जिनका आधार सत्यापन एवं बैंक में N.P.C.I. कार्य लम्बित है वे अपना आधार सत्यापन के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बिछियाकला, चन्दौली में अपना आधार एवं खाता नम्बर भेजकर अपना आधार सत्यापन करावें तथा बैंक में लम्बित N.P.C.I. कार्य हेतु सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क करें। यह कार्य 20 मार्च, 2025 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। इसलिए इस कार्य को गम्भीरता से लें, अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।