श्री सेवा सामाजिक संस्था का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया

डीडीयू नगर। श्री सेवा सामाजिक संस्था का पांचवां वार्षिकोत्सव नगर राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। इस मौके पर संस्था के वर्ष भर के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। वहीं समाज सेवा के कार्यों को और आगे ले जाने की योजना तैयार की गई। साथ ही संस्था द्वारा स्कूल में बनवाए गए पांच कमरों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला जी एवं वर्षा मोटवानी अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद संस्था के प्रभारी  तरुण मोटवानी ने अपने पिता स्व अमित खेमचंद की स्मृति में बनाए गए नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण उनकी माता वर्षा मोटवानी व मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष   अम्बरीष सिंह भोला ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि हमारी संस्था असहाय/ जरुरतमंदों के सहयोग के लिए ही बनी है ओर संस्था द्वारा लगातार समाजिक कार्य किए जाते रहेंगे । जिंदल ने अपने उद्बोधन में बहुत जल्द विद्यालय के दो और जर्जर कमरों के निर्माण करने का आश्वासन  दिया। इसके लिए वहां उपस्थित संस्था के लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अपना अपना सहयोग देने की बात भी कही 40 मिनट की संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की फिल्म भी दिखाई गई जिसे देखकर लोगों के आंखों में आंसू भर गए। इसके पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं पर्यावरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की ओर से योग आधारित नृत्य को सभी ने सराहा। इसके पूर्व स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया, वहीं नगर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल व प्रधानाचार्या माधुरी देवी ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ सुनील शाह ने आगामी बन रहे दो कमरों के निर्माण में भरपूर सहयोग करने की बात कही विशिष्ट अतिथि राम किशोर पोद्दार ने भी संस्था के कार्यों को सराहा और स्कूल को सहयोग करने की बात कही। इस दौरान ओपी जिंदल, सुभाष तुलसियान, आलोक सिंह,देशदीप मित्तल, नरेंद्र अरोड़ा, रतन श्रीवास्तव, नरेंद्र पाल, विनय वर्मा,डाव एल एस यादव, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा, शत्रुघ्न गुप्ता, कुंदन सिंह, निधि तिवारी, नीना वैश्य इंद्र जीत शर्मा, दिनेश चंद्रा,चंद्रभान प्रजापति, बृजेश यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक सरदार रणजीत सिंह व संचालन प्रतीक्षा मालवीय ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *