सीएम डैश बोर्ड पर खराब रैंकिंग पर विभागाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी

चंदौली/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं की उपस्थिति में सी० एम० डैस बोर्ड (विकास) कार्य एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 

बैठक के दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें। बेवजह ट्रिपिंग की शिकायत काफी प्राप्त होती है। शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई विभागों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया।

बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर, आवास योजना ग्रामीण, भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत आदि 50 लाख से ज्यादा की परियोजना पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों एवं कनेक्शन का कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। फैमिली आई०डी० कार्ड बनवाने हेतु सम्बन्धित विभाग के साथ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी को निर्देश दिया गया। 

जनप्रतिनिधियों से जुड़े संदर्भों को प्राथमिकता पर सम्बन्धित अधिकारी निस्तारित करें। निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी एवं बसनी, निर्माणाधीन एक्सिलेंस सेंटर के कार्य पूर्ण करने में लेट लतीफी बरतने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में लापरवाही बरतने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा को निर्देशित करते हुये कहा कि इस माह के अंत तक टेल तक पानी सिंचाई हेतु निर्बाध रूप से पहुंचे इसके लिए निरन्तर किसानों से संपर्क करें, बेलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी भ्रमणशील रहें। 

उन्होंने अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त है, उनका कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। 

जिन विभागों की खराब एवं बी/सी रैंक आई है, वह इसके पीछे के कारणों को चिन्हित करने के कड़े निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। कहा कमियों को दूर कर रैंकिंग में सुधार लाया जाए। सभी विभागों को समय पर फीडिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही बी/सी रैंकिंग पर नाराजगी जताई। कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर माह के अंत तक अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें। अधिकारी स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, अधिशासी अभियंता विद्युत, पर्यटन अधिकारी, सोशल सेक्टर के अधिकारीगण सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *