विकसित यूपी 2047 के लिए अधिकारी एवं आमजन लोगों से लिया जा रहा फीडबैक*
चन्दौली। विकसित भारत @ 2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के मा०मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश को समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में शासन द्वारा जनपद चन्दौली के लिए नामित प्रबुद्धजनों श्री लालजी राय,सेवानिवृत आई ए एस, डॉ सुरेश कुमार कनोड़िया, सेवानिवृत प्रोफेसर, डॉ नरेन्द्र रघुवंशी वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तक विकसित राज्य बनाने के सम्बन्ध में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।जनपद के नामित प्रबुद्धजनों का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया गया। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047 अभियान के सम्बन्ध में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन का दिनांक 08 व 09 दिसम्बर 2025 को जनपद चंदौली में दो दिवसीय संवाद/बैठक/भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित के तहत प्रबुद्धजन विकास भवन सभागार में शासन द्वारा चिन्हांकित 03 थीम एवं 12 सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों से शासन द्वारा चिन्हांकित 03 थीम एवं 12 सेक्टर साथ बैठक कर विचार/फीडबैक प्राप्त किए।

जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों को आश्वासन देते हुये कहा कि आप के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारी प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने बताया है कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश /2047 हेतु विकसित उत्तर प्रदेश के लिये क्यूआर कोड स्कैन करें पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in ओपेन कर पोर्टल पर दिये गये सुझाव फार्म के बटन पर जाये। बटन पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर दर्ज करें, मोबाइल पर ओटीपी आऐगा, उसे पोर्टल पर भरें, एक फार्म खुल जायेगा जिसे भरना होगा, अपने सुझाव लिखकर या बोलकर दर्ज करें, सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद फार्म सब्मिट करें। दिये गये सुझाव से सुझाव की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण होगा। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोडमैप तैयार होगा, मूल्यवान सुझाव देने वाले सम्मानित किये जायेगें, हर नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार है, पोर्टल पर सुझाव देना आसान एवं पूर्णतः निःशुल्क है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ वाई के राय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
