भदोही । जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा जनपद में पंजीकृत बड़े विलेखों में से 2 विक्रय विलेख का स्टांप देयता की दृष्टि से स्थल निरीक्षण किया गया। पहला मौजा बाग रुस्तम खान और दूसरा मौजा हरियाव। मौजा बाग रुस्तम खान का विलेख प्रलेखनुसार सही पाया गया जबकि हरियाव के विलेख में निर्माण कम दर्शाया गया था।जिसमें नियमानुसार स्टांप वाद दायर कर कम स्टांप शुल्क की वसूली की जाएगी।
निरीक्षण में हरियाव भूमि की जांच में निर्माण कम दर्शाया पाया गया,जिसमें स्टांप वाद दायर कर स्टांप कमी की वसूली की जाएगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और राजस्व की हानि नहीं होने दी जाएगी।
कस्बा रुस्तम में किए गए निरीक्षण में प्रलेखानुसार सही स्टाम्प शुल्क पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उन्होंने स्टांप शुल्क की वसूली में पारदर्शिता और ईमानदारी बरती है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने उप निबंधक को निर्देश दिया कि भूमि विक्रय अभिलेखों की जांच नियमित रूप से की जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व की वसूली और अनियमितताओं पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, उप निबंधक कार्यालय द्वारा भूमि विक्रय अभिलेखों की जांच और स्टांप शुल्क की वसूली में और अधिक सख्ती बरती जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में एआईजी स्टांप पंकज कुमार, उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी, सब रजिस्टर भदोही आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।