*जवाहर नवोदय विद्यालय जोरई औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी*
*क्लास रूम,स्मार्ट लैब,शौचालय,हॉस्टल परिसर,मेस अन्य का डीएम ने एएसपी के साथ निरीक्षण कर ली जानकारी*
*जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं से सवाल पूछते हुए उत्साहवर्धन के साथ किया प्रेरित*
भदोही/ जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने पूर्वाहन 10:30 बजे विकासखंड ज्ञानपुर के जोरई स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय औचक निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से हाल-चाल पूछते हुए पढ़ाई विषयक प्रश्न भी पूछा। बच्चों के द्वारा सही जवाब बताने पर जिलाधिकारी ने उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित किया।
कक्षा 10 के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष कक्षा 9 हेतु 02 छात्र जम्मू कश्मीर के डोडा में बौद्धिक सांस्कृतिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययन हेतु गए थे। दोनों छात्रों से जिलाधिकारी ने कश्मीर के डोडा और भदोही में अध्ययन -अध्यापन के तुलनात्मक अंतर व अनुभवों की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 6 के निरीक्षण के क्रम में 02 छात्र आज विद्यालय में प्रथम दिन आए थे,उनको सहित सभी कक्षा 6 के छात्रों को जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में सहपाठियों साथ पढ़ने, खेलने के क्रम में धीरे धीरे मन लगने लगेगा। सभी के साथ मिलकर अध्ययन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज करते हुए जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी लेते हुए उनको प्राप्त होने वाली सुविधाए हॉस्टल, भोजन, शौचालय, स्कूल ड्रेस ,पुस्तक व विभिन्न आयामों पर भी संवाद किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के कार्यालय कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई घर , मेस व अभिलेखों का जॉच पड़ताल किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं से प्रश्न पूछे गए, छात्रों द्वारा सही जवाब बताने पर उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।उन्होंने प्रयोगशाला व म्यूजियम में लगे छात्र-छात्राओं द्वारा बने बनाए गए विज्ञान व नवाचार के विभिन्न मॉडलों को देखा और उनकी प्रतिभा व मेधा को सराहा ।
डीएम व एएसपी ने विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में मध्यान भोजन के अंतर्गत बनाए जा रहे मटर पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की भी जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता बच्चों को मेन्यू के अनुसार तथा पूरी मात्रा में बनाया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन स्किल लैब का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और वह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।प्रत्येक छात्र छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ते हुए,शिक्षकों के द्वारा बताए गए पथ पर आगे बढ़ते हुए, अपने देश के विकास में अपनी महती भूमिका को अदा करना है।
जिलाधिकारी ने एक अभिभावक सदस्य की भॉति जवाहर नवोदय विद्यालय में समुचित संसाधनों एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति गम्भीरता पूर्वक प्रयास के साथ विद्यालय प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोग विद्यालय के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। प्रशासन इसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एकरामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस समय विद्यालय में कुल 560 छात्र पंजीकृत है, जिसमें 192 छात्राएं हैं। बॉयज व गर्ल्स की अलग-अलग हॉस्टल कैपस है ,जिनमें उनका सुरक्षा सहित सभी आवश्यकताओं व बिंदुओं पर प्रॉपर ध्यान दिया जाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।