भदोही/ स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जिला कारागार पहुंचकर बंदी कैदियों को फल व मिष्ठान वितरित करते हुए उनके सद व्यवहार आचरण हेतु उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया। इस दौरान महानिदेशक कारागार उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित 04 कारागार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण के प्रशस्ति पत्र व मेडल को जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह के साथ प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया।

जेलर सूबेदार यादव ( हीरक),उप जेलर सुभावती देवी (सिल्वर), हेड वार्डर मनोज सिंह (सिल्वर),वार्डर मान सिंह (सिल्वर)। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पदक के लिए ढेर सारी बधाई देता हूँ तथा उक्त अधिकारी / कर्मचारीगण को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

बंदी बुनकरों द्वारा निर्मित सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी की वॉल सीनरी को देखकर जिलाधिकारी ने उनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। इस दौरान बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक लोक गायकी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
