वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र स्थित भारत माता इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वंश नारायण पटेल व लोकगायक तेज बहादुर पटेल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर की इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अनुशासित पंक्तियों में खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में भाषण, देशभक्ति लोक गीत प्रस्तुति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। लोक गीत के दौरान तेज बहादुर पटेल ने शहीद सैनिक की माँ के संयम, पीड़ा और गौरव को शब्दों में पिरोते हुए सजीव चित्र प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य वंश नारायण शर्मा ने संबोधन में विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों, अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में आत्मसात् करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करना है।
कार्यक्रम के अंत में देश भक्ति गीत के साथ समारोह का भावपूर्ण समापन हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह ने विद्यार्थियों में देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया। संचालन निदेशक हंस नारायण शर्मा ने किया। इस दौरान विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, जीतलाल पटेल, पवन पटेल, डा, हौशिला प्रसाद पटेल, अजय कुमार शर्मा, राजकुमार गुप्ता सहित छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
