जनकल्याणकारी योजनाओं का सम्बन्धित अधिकारीगण व्यापक प्रचार-प्रसार कर वंचितों को करें आच्छादित – ए. के. शर्मा

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने अपने प्रभार जनपद भदोही में की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हो सुनिश्चित-श्री ए के शर्मा*

*वर्षा ऋतु में संचारी रोग डेंगू, मलेरिया इत्यादि से बचाव हेतु ब्लिचिंग पाउडर, चूना छिड़काव इत्यादि उठाए सभी आवश्यक कदम*ट्रान्सफार्मर निर्धारित समय-सीमा में बदलना/ठीक करना सुनिश्चित करें विद्युत अधिकारी-प्रभारी मंत्री*

*प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के स्टॉल का अवलोकन कर जनपदवासियों से अनुदान आधारित लगवाने हेतु किया अपील*

लखनऊ, / नगर विकास, एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रदर्शनी कैम्प का अवलोकन कर जनपदवासियों से अनुदान आधारित सोलर विद्युत योजना लगाने हेतु अपील किया।

 बैठक के दौरान आकांक्षी ब्लाक औराई निर्धारित आयामों में शानदार प्रदर्शन करने पर देश में 22 रैंक व उ0प्र0 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों के समपर्ण कार्य की सराहना किया।प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने समीक्षा के दौरान बरसात के मौसम के बाद सड़कों पर गढ्ढें को भरने व ठीक करने के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पीडब्ल्यूडी द्वारा नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर कार्य करने का निर्देश दिया। विधायक ज्ञानपुर के शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि जो सड़के अभी निर्माणाधीन है उन्हें तीव्रता से पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं।जनपद भ्रमण के दौरान जनपदवासियों से ट्रान्सफार्मर बदलने सम्बन्धित अधिकांश शिकायत मिलने पर प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा में ट्रान्सफार्मर बदलना/ठीक करना सुनिश्चित करें। इसके लिए कोई शर्त न रखी जाए कि इस ट्रान्सफार्मर से सम्बन्धित इतने प्रतिशत ही विद्युत बिल जमा है। जनप्रतिनिधियों व जनपदवासियों से प्राप्त शिकायती पत्र में भण्डा, बिहरोजपुर, भुररी, घोषिया वार्ड 10, इब्राहिमपुर में तत्काल ट्रान्सफार्मर बदलते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। 02 दिन बाद शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूर्जा पण्डाल, आयोजको से कनेक्शन के दृष्टिगत विद्युत विभाग स्वयं सम्पर्क कर औपचारिकता पूरी कर ले।

 बारिश के मौसम के दृष्टिगत संचारी रोग मलेरिया, डेगू इत्यादि से बचाव हेतु नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चूना छिड़काव व साफ-सफाई आदि कार्य सुनिश्चित किया जाये।  

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा एवं पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत स्वच्छता विभाग के अन्तर्गत नगरीय व ग्रामीण सभी क्षेत्रों में मन्दिर, पार्क व सार्वजनिक स्थलों का विभाग व जनमानस श्रमदान करते हुए साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी से विधवा पेंशन, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन, स्पॉर्न्सशिप योजना सहित व अन्य अधिकारियों को विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक व संतृप्त करने में पूरे प्रदेश में जनपद भदोही को प्रथम स्थान आने हेतु मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड विजिट, जनता दर्शन व शासकीय कार्य के दौरान जहॉ भी वंचित, असहाय, पात्र व्यक्ति दिखे, उन्हें उनकी आवश्यकता से सम्बन्धित जैसे पीएम आवास, स्वास्थ्य सुविधा हेतु आयुष्मान आरोग्य आदि योजनाओं से लाभ दिलाकर आच्छादित करने का कार्य करें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले सड़क कटान/खुदाई आदि की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने सड़कों को अच्छे से समय-सीमा में रिपेयरिंग/रेस्टोरेशन करने का निर्देश दिया।

जनपद प्रभारी मंत्री ने उद्यान विभाग के अन्तर्गत हॉर्टीकल्चर, फ्लोरीकल्चर पर बल देते हुए सब्जी, फल, फूल के उत्पादन को नवीन तकनीकी आधारित बढ़ाते हुए दुबई शारजहॉ देशों को बाबतपुर एयरपोर्ट से निर्यात करने का निर्देश दिया। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि सागर एफपीओ द्वारा जनपद में परवल की वृहद पैमाने पर उत्पादन कराकर दुबई निर्यात किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एफपीओ को भी एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रेरित प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया। फिसरीज में भी नई सम्भावनाओं पर बल दिया गया।  नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के मंत्री होने के नाते प्रभारी मंत्री ने दोनों विभागों के अधिकारियों को एक साथ बैठक कर निकायो व जनपद के विकास हेतु समन्वय व सहयोग से कार्य करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओं पर बल दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी जनपद में शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किए गए प्रभावी कार्याे से प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये शिकायती बिन्दुओं से सम्बन्धित गम्भीरता पूर्वक सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों से जनपदवासियों को संतृप्त किया जाय। बैठक में सांसद विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, विधायक भदोही जाहिद बेग, जिला अध्यक्ष  दीपक मिश्र, जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *