लखनऊ: मुख्य सचिव एस0पी0 गोयल ने आज विधान भवन के सामने आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य, परंपरागत व गरिमा के साथ आकर्षक ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में सुबह 9 बजे के बाद मुख्यमंत्री जी का अभिभाषण सूचना विभाग द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जाए और एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किया जाये।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण और जनता को संबोधन किया जाएगा। इस समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। दूरदर्शन लखनऊ के साथ समन्वय कर सजीव प्रसारण की व्यवस्था हो। विधान भवन और लोक भवन के सामने साउंड सिस्टम के माध्यम से देशभक्ति गीत बजाए जाए। निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की प्रगति, विकसित नगर और गांव की झलक दिखाई जाए। विधान भवन के समक्ष स्थापित स्व. चौधरी चरण सिंह और स्व. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा सहित अन्य सभी प्रतिमाओं, लॉन और उद्यान की साफ-सफाई समय पर पूरी हो। विधान भवन और सचिवालय की आंतरिक और बाह्य सफाई, मार्गों-नालियों, सड़क आदि की सफाई करायी जाये और पार्किंग से निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाया जाए। 14 व 15 अगस्त को लोक निर्माण विभाग एवं पावर कारपोरेशन के साथ समन्वय कर सचिवालय के सभी भवनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर प्रदेश सरकार की पिछले 08 वर्षों की उपलब्धियों और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित फोटो प्रदर्शनी सूचना विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से लगाई जाए। लोक भवन और विधान भवन की डायनामिक फसाड लाइट को छोड़कर अन्य भवनों को विद्युत सजावट से प्रकाशित किया जाए। बैठक में बताया गया कि नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव और देशभक्ति से संबंधित 17 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे 1090, 112 चौराहा और बड़े पार्कों में सायंकाल होमगार्ड, एसएसबी, पीएससी और पुलिस के बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास से विधान सभा तक जगह-जगह पर स्वतंत्रता दिवस और देश-प्रेस से संबंधित पुष्पों से आकृतियां आदि बनायी जायेंगी। विगत वर्षों की भांति मा0 मुख्यमंत्री आवास व मुख्य सचिव आवास पर ध्वजारोहण की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन अमित कुमार घोष, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0, नगर आयुक्त लखनऊ गौरव कुमार सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।