मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कटरिया ग्राम में गेहूं की क्रॉप कटिंग एवं किसानों से संवाद किया गया

*मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन*

चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई  द्वारा विकास खंड नियमताबाद के अंतर्गत ग्राम कटरिया के किसान चिथरू पुत्र भगावन के खेत में गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। इस अवसर पर उन्होंने खेत में जाकर फसल की स्थिति का अवलोकन किया तथा कृषि उत्पादन एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।

क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।उन्होंने किसान से फसल की लागत एवं खेती में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली।मुख्य विकास अधिकारी ने वहां पर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वे अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि संबंधित अधिकारी किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं तत्परता बरतें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। इस अवसर पर तहसीलदार मुगलसराय राहुल सिंह हलका लेखपाल भोलानाथ शर्मा,कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *