मजदूर के साथ दरिंदगी: मजदूरी मांगने पर दबंगों ने गर्म सरिया से दागा, गुप्तांग तक झुलसाने का आरोप 

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मजदूरी मांगने गया मजदूर राहुल चौहान दबंगों की ऐसी दरिंदगी का शिकार हुआ जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी।पीड़ित राहुल के मुताबिक दबंगों ने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया और लोहे की सरिया को गर्म करके उसके शरीर पर कई जगह दाग दिया। आरोप तो यह भी है कि दबंगों ने गर्म सरिया को उसके गुप्तांग तक में घुसाने जैसी घिनौनी हरकत की। अत्याचार के बाद राहुल बुरी तरह घायल और जल चुका था।

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ पीड़ित को घर भेज दिया। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि जब राहुल चौकी पहुंचा, तो पुलिस ने उसे पूरे दिन बैठाए रखा, न मेडिकल कराया, न ही किसी आरोपी पर तत्काल कार्रवाई की। शरीर पर गहरी चोटें और जलने के निशान साफ दिखते रहे लेकिन पुलिस की उदासीनता जारी रही।

आखिरकार राहुल को निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। घटना के तीसरे दिन पीड़ित ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र में इस अमानवीय बर्बरता को लेकर भारी आक्रोश है और लोग आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *